-
Advertisement
मंडी के पड्डल में सेना भर्ती रैली 20 से, इन तीन जिला के युवा हो जाएं तैयार
मंडी। सेना भर्ती कार्यालय मंडी(Army Recruitment Office Mandi) के भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि 20 से 26 दिसंबर तक मंडी के पड्डल ग्राउंड में जिला मंडी, कुल्लू तथा लाहुल स्पीति के युवाओं के लिए भर्ती रैली( Recruitment Rally) का आयोजन किया जा रहा है ।
कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि वर्तमान मौसम को ध्यान में रखते हुए भर्ती हेतु पड्डल ग्राउंड( Paddal Ground) में उम्मीदवार द्वारा रिपोर्ट करने का समय सुबह 6 बजे कर दिया गया है। उन्होंने भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं से आग्रह किया कि वह अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 6 बजे भर्ती रैली स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े:हिमाचल में यहां है बंपर भर्ती; ऑनलाइन करें आवेदन, 7-11 दिसंबर को इंटरव्यू