-
Advertisement
Dharamshala पुलिस ग्राउंड में होने वाली सेना भर्ती रैली स्थगित, जानिए अब कब होगी
पालमपुर। धर्मशाला (Dharamshala) के पुलिस मैदान में आयोजित की जाने वाल सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते यह रैली स्थगित की गई है। रैली का आयोजन 18 से 28 सितंबर तक होगा था। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने दी है। कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा पुलिस खेल मैदान धर्मशाला में जो सेना भर्ती रैली का आयोजन 18 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जाना था, वह कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई है।
फिलहाल यह भर्ती रैली 14 फरवरी से 24 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) 22 जुलाई से 4 सितंबर तक किया है वह सभी उम्मीदवार इस सेना भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं। अगर इस भर्ती रैली की तारीख में फिर से कोई फेरबदल होता है तो सूचित किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page