-
Advertisement
क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, धोखाधड़ी का है मामला
Robin Uthappa: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट (Arrest Warrant)जारी हुआ है, उन पर ईपीएफओ में फ्रॉड (Fraud in EPFO)करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उथप्पा ने अपने कर्मचारियों की सैलरी से 23 लाख रुपये काटे लेकिन उसे उनके प्रोविडेंट फंड (Provident Fund)में जमा नहीं किया। इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 4 दिसंबर को वारंट जारी किया गया था, हालांकि, उन्हें पूरे पैसे को भरने लिए 27 दिसंबर तक का समय दिया गया है। अगर वो समय से अपने कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में पैसे जमा नहीं करते हैं तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, रॉबिन उथप्पा बेंगलुरु (Bangalore)में मौजूद एक कपड़े की कंपनी चलाते हैं, सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक इस कंपनी में वह डाइरेक्टर के तौर पर नियुक्त हैं। पीएफ कमिश्नर (PF Commissioner)के मुताबिक इस कंपनी ने 2,33,6,602 रुपये अपने कर्मचारियों के अकाउंट में जमा करना था। लेकिन पैसे काटने के बावजूद कंपनी ने ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से उथप्पा के खिलाफ पूर्व बेंगलुरु में अरेस्ट वारंट (Arrest Warrant) जारी किया गया हालांकि, पुलिस ने बताया कि वारंट में दिए उथप्पा का जो पता बताया गया है, उस पर वह पिछले कुछ साल से नहीं रह रहे हैं। फिलहाल उथप्पा दुबई में हैं। पुलिस ने पीएफ ऑफिस को भी इसकी जानकारी दे दी है और कहा है कि अब ये मामला उनके दायरे में नहीं आता है। बता दें उथप्पा पहले बेगंलुरु के व्हीलर रोड पर पुलकेशिनगर में मौजूद एक अपार्टमेंट में रहते थे।
पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group