- Advertisement -
शिमला। लाखों रुपए की चपत लगाने वाला आरोपी आढ़ती आखिरकार पुलिस (Police) के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने आरोपी को गुजरात के राजकोट में पकड़ा है। बताते चलें कि शिमला फल मंडी भट्टाकुफर (Shimla Fruit Market Bhattakufar) के एक कमीशन एजेंट को आरोपी आढ़ती ने लाखों रुपए की चपत लगाई थी। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर शिमला ला रही है। फल मंडी भट्टाकुफर के कमीशन एजेंट ने राजकोट गुजरात (Gurat) के इस आढ़ती को 35 लाख रुपए का सेब भेजा था, जबकि 4 महीने बीतने के बाद भी कारोबारी पेमेंट नहीं कर रहा था। यही नहीं, जब कमीशन एजेंट ने उसे पेमेंट देने को कहा तो वह मना कर गया। तभी कमीशन एजेंट ने डली थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस को दी शिकायत में कमीशन एजेंट राजेश कुमार सूद निवासी ओएसकडी ट्रेडर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कॉलोनी शॉप नंबर-49 ने कहा कि वह एपीएमसी ढली शिमला-12 (APMC Dhali Shimla-12) में सेब का कारोबार करते हैं। करीब चार महीने पहले उन्होंने इमरान भाई सोलंकी पुत्र आरिफ भाई सोलंकी निवासी जंगलेश्वर स्ट्रीट-29 कोठारिया रोड भक्ति नगर जिला राजकोट गुजरात को 35 लाख रुपए का सेब भेजा था। शिमला से ट्रकों में यह सेब भेजा गया, जबकि अभी तक उसकी पेमेंट नहीं की। मामले की शिकायत मिलते ही शिमला पुलिस हरकत में आई और इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क साधा। राजकोट पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही उसे शिमला लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा। ये आरोपी आढ़ती कमीशन एजेंट को पैसे क्यों नहीं दे रहा था, पूछताछ में जल्द ही इसके भी राज खुलेंगे। मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने की है।
- Advertisement -