-
Advertisement
हम भी देते हैं सरकार को टैक्स, हमारे लिए भी नीति बनाए सरकारः बोले आढ़ती
मंडी। हिमाचल प्रदेश के आढ़तियों का कहना है कि वे हर साल मार्किट फीस के नाम पर सरकार को करोड़ों का टैक्स अदा करते हैं। ऐसे में सरकार इनके लिए भी नीति बनाए और इन्हें पेश आने वाली समस्याओं का समाधान करे। आढ़तियों ने यह मांग मंडी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय बैठक के दौरान उठाई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश आढ़ती महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरीश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के आढ़ती भी किसान और बागवान ही हैं। इन्होंने मांग उठाई है कि आढ़तियों के लिए प्रदेश सरकार बागवानी की तरह एसआईटी का गठन करें। इसके साथ ही ऑनलाइन कार्य का पुरजोर से विरोध किया गया। ऑनलाइन काम से उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं। लाइसेंस 11 महीने के लिए बनाए जा रहे हैं उनकी समय अवधि 30 से 40 वर्ष की जाए। आढ़ती महासंघ जल्द ही मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से मिलेगा और उनको एक मांग पत्र भी प्रेषित करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उनकी मांगों पर गौर करेंगे और उनको पूरा करने का प्रयास करेंगे। हिमाचल प्रदेश आढ़ती महासंघ की नई कार्यकारिणी का किया गया गठन
राज्य स्तरीय बैठक के दौरान हिप्र आढ़ती महासंघ की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें शिमला जिला निवासी हरीश ठाकुर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डिंपल सैनी, खजाना राम, मनोज कुमार और महासचिव कृष्ण पाल शर्मा व पूर्ण को बनाया गया। इसके साथ संजीव जोशी को कोषाध्यक्ष बनाया गया तथा चेयरमैन दीनानाथ सैनी को नियुक्त किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group