-
Advertisement
IPL 2024: धर्मशाला में होंगे 2 मैच! जल्द जारी होगा दूसरा शेड्यूल
IPL 2024: हमीरपुर। आईपीएल 2024 (IPL 2024) मुकाबलों का प्रथम शेड्यूल (First Schedule) जारी हो गया है। जैसे ही दूसरा शेड्यूल जारी होगा उसमें धर्मशाला का नाम भी शामिल होगा। एक या दो मुकाबले धर्मशाला (Dharamshala) में होंगे। हम केवल आने वाले लोकसभा चुनाव की तिथियों का इंतजार कर रहे हैं ताकि उसके मुताबिक हर राज्य में शेड्यूल बनाया जा सके। यह बात IPL के अध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने सुजानपुर में आयोजित पहाड़ी महिला गीत संगीत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
धर्मशाला के स्टेडियम की पूरे विश्व में चर्चा
अरुण ने कहा कि आज धर्मशाला के स्टेडियम (Dharamshala Stadium) की पूरे विश्व में चर्चा है। बात इसकी खूबसूरती की हो या यहां पर क्रिकेट खेलने की सुविधाओं की हो, हर चीज की तारीफ सुनने को मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से हमें विश्व का सबसे बेहतरीन सुंदर शानदार स्टेडियम हिमाचल (Himachal) में मिला है। यहां पर अधिक से अधिक क्रिकेट मुकाबले हों इस पर काम किया जा रहा है। विश्व कप के पांच मुकाबले यहां पर हुए। अगले महीने यहां पर भारत इंग्लैंड का टेस्ट मैच हो रहा है। आने वाले दिनों में IPL के मुकाबले भी यहां होंगे।
यह भी पढ़े:IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, एक खिलाड़ी बाहर; एक अंदर
महिला संगीत कार्यक्रम अनूठी पहल
जब एक क्रिकेट का मैच यहां होता है तो व्यपारी वर्ग को करोड़ों रुपए का व्यापार होता है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी महिला संगीत कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चलाया है, यह उनकी अनूठी पहल है। हिमाचल की संस्कृति, हिमाचल के गाने, हिमाचल की वेशभूषा पूरे विश्व में पहचानी जाए, इसे पसंद किया जाए, इसको लेकर जो यह कार्य चलाया गया है, बेहतरीन है। मैं सौभाग्यशाली हूं मुझे इन कार्यक्रमों में आने का मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़े:HPCA: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, केवल हजार रु. में देख पाएंगे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच
अरुण धूमल ने हर्ष को दी बधाई
अरुण धूमल ने हाल ही में निर्वाचित हुए हिमाचल से राज्यसभा के सांसद हर्ष महाजन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत था लेकिन हिमाचल के कुछ एक विधायकों ने हिमाचल के व्यक्ति को जीत दिलाई और हिमाचली होने का परिचय दिया।
हिमाचल सरकार चंद दिनों की मेहमान
कांग्रेस पार्टी के विधायक अपने ही सरकार से नाखुश है क्योंकि कांग्रेस ने झूठी गारंटी लोगों को दी जिसके चलते प्रदेश की जनता के साथ-साथ उनकी अपनी पार्टी के विधायक ही उनसे नाराज हैं ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि हिमाचल की सरकार चंद दिनों की मेहमान है।
-अशोक राणा