-
Advertisement
भज्जी को पीछे छोड़ रविचंद्रन अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज (India Defeated West Indies) को पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से धूल चटाई है। भारत की जीत में धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandra Ashwin) ने कुल 12 विकेट लिए। अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 शिकार किए। अश्विन ने मैच में दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
अश्विन फिलहाल 271 मैचों में 709 विकेट झटक चुके हैं। उनका इस दौरान औसत 25.67 और इकॉमनी रेट 2.77 का रहा। अश्विन का बेस्ट बॉलिंग फिगर 7/59 है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 बार चार विकेट हॉल और 34 मर्तबा पांच विकेट हॉल लिए। उन्होंने 8 बार दस विकेट हॉल लेने का कारनामा अंजाम दिया है। अश्विन ने टेस्ट में 486, वनडे में 151 और टी20 इंटरनेशल में 72 विकेट हासिल किए।
अनिल कुंबले नंबर वन पर
1998 से 2016 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हरभजन ने अपने करियर में 365 मैचों में 707 विकेट चटकाए। उनका औसत 32.59 का रहा। भज्जी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8/84 है। भारत की ओर से सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम दर्ज है। कुंबले ने 1990 से 2008 तक 953 रन विकेट लिए। अश्विन को कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 245 विकेट की जरूरत है।
यह भी पढ़े:सिंधु और सेन US ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
मुरलीधरन की बराबरी
अश्विन ने भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में छठा 5 विकेट हॉल लिया। हरभजन 5 बार ऐसा किया था। अश्विन अब मैल्कम मार्शल के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। इसके अलावा, वह टेस्ट मैच में सबसे अधिक बार 12 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने छठी बार ऐसा किया। उन्होंने मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की।