-
Advertisement
IND vs BAN:अश्विन का शतक, जडेजा के 86, पहले दिन भारत ने बनाए 339 रन
IND vs BAN, 1st test: भारत व बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच (Chennai Test Match) की पहली पारी में एक ओर जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज 10 ओवर के अंदर पवेलियन (Pavilion) लौट गए थे वहीं नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे आर अश्विन (R Ashwin)ने कमाल ही कर दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद रहे और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी 86 रन पर नॉटआउट रहे हैं। इस तरह से खेल का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। टीम ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए है।
A Heroic HUNDRED in 📸📸 @ashwinravi99, that was special 👌👌
Scorecard – https://t.co/jV4wK7BgV2#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/J70CPRHcH5
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
144 रन पर ही गंवाए 6 विकेट
इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Bangladesh captain Nazmul Hasan Shanto) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारतीय टीम ने शुरुआती 6 विकेट 144 रन पर ही गंवा दिए थे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए 250 रन तक पहुंचना भी मुश्किल दिखाई दे रहा था। लेकिन शुरुआती झटकों के बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने टीम को संभाल लिया और एक यादगार साझेदारी की। रविचंद्रन अश्विन का छठा टेस्ट शतक, और यह एक बेहतरीन पारी थी।न्होंने जडेजा के साथ मिलकर 180 रन की साझेदारी की और ऑफ-साइड में कुछ शानदार, दमदार शॉट खेले।उन्होंने 105 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से शतक बनाया।
A stellar TON when the going got tough!
A round of applause for Chennai's very own – @ashwinravi99 👏👏
LIVE – https://t.co/jV4wK7BgV2 #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/j2HcyA6HAu
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार हुआ ऐसा
रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी अब बांग्लादेश (Bangladesh)के खिलाफ भारत की ओर से सातवें विकेट या इससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी बनाने वाली जोड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के नाम था। सचिन तेंदुलकर और जहीर खान ने साल 2004 में ढाका टेस्ट के दौरान 10वें विकेट के लिए 133 रन जोड़े थे लेकिन अब रवींद्र जडेजा और आर अश्विन इस लिस्ट में सबसे आगे निकल गए हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ ये पहला मौका भी है जब किसी भारतीय छोड़ी ने सातवें विकेट या इससे नीचे के लिए 150 से ज्यादा रन की साझेदारी की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group