-
Advertisement
Asian Games 2023: हिमाचल की बेटियों का धमाल; कबड्डी में दक्षिण कोरिया को धोया
हांगझोऊ। चीन में चल रहे एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में हिमाचल की रितु नेगी की कप्तानी वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम (Indian Women Kabaddi Team) ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया (South Korea) को धो दिया। भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 56-23 से हराया। इससे पहले भारत का बांग्लादेश से मैच टाई रहा था।
हिमाचल की शेरनी के नाम से पहचाने जाने वाली शिलाई की पुष्पा राणा ने कई टैकल (Tackle) कर अंक बटोरे। कप्तान रितु नेगी ने भी चार टैकल किए। टीम के अच्छे स्कोर के बीच शिलाई की सुषमा शर्मा को भी अंत में खेलने का मौका मिला। सोलन की ज्योति और बिलासपुर की निधि शर्मा ने भी बढ़िया खेल दिखाया। बुधवार को थाइलैंड के साथ भारतीय टीम का मुकाबला होगा।
यह भी पढ़े:Asian Games 2023: अर्जुन और सुनील ने दिलाया मेडल, भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया