-
Advertisement
Asian Games 2023: तीरंदाजी मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड , मुक्केबाजी में प्रवीण हुड्डा ने जीता ब्रॉन्ज
Asian Games 2023: भारतीय दल का हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। इस समय अंक तालिका में भारत (India) चौथे स्थान पर काबिज है। 11वें दिन भारत को कई मेडल (Medal) की उम्मीद है। तीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की टीम को हराकर देश को 71वां मेडल दिलाया। आज भारतीय स्टार और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखेंगे, सबकी निगाहें उन पर टिकी हैं। भारतीय मुक्केबाज प्रवीण हुड्डा को सेमीफाइनल में हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में प्रवीण को चीनी ताइपे की लिन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
PARVEEN SETTLES FOR BRONZE🥉🥊
In the Women's 57 kg boxing category at #AsianGames2022, @BoxerHooda has secured a BRONZE🥉, adding another medal to India's rich medal haul🌟
Very well played, Parveen👍🏻#Cheer4India#JeetegaBharat#BharatAtAG22#Hallabol pic.twitter.com/NMtvVN5hqR
— SAI Media (@Media_SAI) October 4, 2023
दीपिका-हरिंदर फाइनल में पहुंचे
भारत की दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह ने स्क्वैश के मिश्रित युगल के फाइनल (Final) में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की, इसके साथ ही भारतीय टीम ने मेडल कंफर्म कर लिया है। भारत ने हांगकांग को 7-11, 11-7, 11-9 से मात दी।
सुशील कुमार ने पक्का किया मेडल
सुशील कुमार ने ग्रीको-रोमन रेसलिंग (wrestling) के 87 कि.ग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सुशील कुमार ने ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलकीव पर वीएसयू के जरिए जीत दर्ज की।
क्वार्टरफाइनल में पीवी सिंधु
शानदार प्रदर्शन के साथ पीवी सिंधु (PV Sindhu) 2023 एशियन गेम्स में क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने कुसुमा वरदानी के खिलाफ 21-16, 21-16 के अंतर से मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल में भारत के सुशील
भारत के सुशील कुमार ने पुरुषों की 87 किग्रा ग्रीको-रोमन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सुशील कुमार ने चीन (China) के फी पेंग को 4-3 से मात दी।
भारत ने जीता दिन का पहला मेडल
2023 एशियन गेम्स के 11वें दिन का पहला मेडल मंजू रानी और राम बाबू ने दिलाया। इस भारतीय जोड़ी ने 35 किलोमीटर पैदल रेस इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जिताया। यह भारत का 70वां मेडल रहा।
भारत ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का किया
भारत का आर्चरी में मेडल पक्का हसे गया है। ओजस और सुरेखा की जोड़ी ने कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में कजाख्स्तान की जोड़ी को 159-155 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। सिल्वर मेडल (Silver Meal) किया पक्का।
थाईलैंड को दी शिकस्त
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम (Indian men’s kabaddi team) ने ग्रुप ए के मैच में थाईलैंड को विशाल अंतर से शिकस्त दी। भारत ने थाईलैंड को एकतरफा मैच में 63-26 के अंतर से हराया। भारत ने थाईलैंड को 37 प्वाइंट के अंतर से शिकस्त दी। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ग्रुप ए के मैच में पहला हाफ अपने नाम कर लिया है। भारत ने थाईलैंड पर पहला हाफ समाप्त होने के बाद 37-9 की बढ़त बना ली है।
भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को हराया
भारत ने कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने क्वार्टर फाइनल (Quarter final) में मलेशिया को 158-155 के अंतर से मात दी।