-
Advertisement
ब्यास के नीले पानी में एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू, बाली ने किया उद्घाटन
हमीरपुर। हमीरपुर जिले के नादौन में शुक्रवार को तीन दिवसीय एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप (Asian Rafting Championship) का आगाज़ हो गया। चैंपियनशिप का उद्घाटन पर्यटन विभाग के चेयरमैन आरएस बाली (HPTDC Chairman RS Bali) ने किया। उन्होंने इस मौके पर ब्यास नदी में खुद भी एक किलोमीटर तक राफ्टिंग की। चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय राफ्टिंग संगठन और वर्ल्ड राफ्टिंग संगठन स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कर रहा है। चैंपियनशिप में 24 टीमें हिस्सा लें रही हैं, जिसमें तीन विदेशी टीमें नेपाल, भूटान और कजाकिस्तान शामिल हैं। भारत के भी कई राज्यों की टीम इस चैंपियनशिप में हिस्सा के रही है।
स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के चेयरमैन आरएस बाली ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र में करवाई जा रही इस चैंपियनशिप का मकसद टूरिज्म गतिविधियों (Promote Tourism Activities) को विकसित करने के साथ ब्यास नदी पर वॉटर स्पोर्ट्स के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार (Employment) से जोड़ना भी है।
कमर्शियल वाहनों पर टैक्स पर पुनर्विचार करे सरकार
उन्होंने कहा कि नादौन में ब्यास नदी का एरिया ब्लू राफ्टिंग के लिए बेहरतीन है और वर्ल्ड राफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा भी इस सर्किट को उच्चस्तर का माना गया है। बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग काफी समय से चल रहा है। अब माउंटेन साइक्लिंग, माउंटेन बाइक रेस और मोटर कार रैली सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स भी करवाए जाएंगे। बाहरी राज्यों से आने वाले कमर्शियल वाहनों पर अधिक टैक्स (Tax On Commercial Vehicles Of other States) लगाए जाने के विरोध पर बाली ने कहा कि सरकार ने हाल में टैक्स घटाया है। लेकिन उनके विचार से सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।