- Advertisement -
विधानसभा स्पीकर विपिन परमार ने कहा कि उनमें कार्यकर्ता का भाव है। कभी किसी पद और प्रतिष्ठता के लिए काम नहीं किया है। कार्यकर्ता होने के नाते संगठन और सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे हिम्मत और धैर्य निभाया है। स्पीकर का पद ग्रहण करने के बाद विपिन परमार मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला है। सत्ता पक्ष की उपलब्धियों और विपक्ष के सुझावों को आगे लेकर जाउंगा। उन्होंने विधायकों से आह्वान किया कि अहम और अहंकार को बाहर छोड़कर सदन में आएं।
- Advertisement -