-
Advertisement
पानी में हल्दी वाला ट्रेंड, बड़ी आफत को बुलावा ! ज्योतिष की खतरनाक चेतावनी वायरल
Water And Turmeric Trend : इंटरनेट की इस दुनिया में देखा-देखी ना जाने कब क्या से क्या हो रहा है। इन दिनों पानी में हल्दी वाला ट्रेंड (Water And Turmeric Trend) खूब चल रहा है। जिसे देखो वह रात के अंधेरे में पानी में हल्दी घोलते हुए रील्स और वीडियो अपलोड कर रहा है। लेकिन शायद वह सभी इस बात से वाकिफ नहीं है कि ये किसी बड़ी मुसीबत को भी बुलावा हो सकता है। ऐसा ही कहना है अरुण कुमार व्यास नामक ज्योतिषी का। उन्होंने इस ट्रेंड को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। उनका कहना है कि ऐसा करके आप ना सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा को अपने घर में प्रवेश करा रहे हैं, बल्कि यह क्रिया भूत.प्रेत को न्योता देने जैसा भी है। ज्योतिषी अरुण कुमार व्यास (Astrologer Arun Kumar Vyas) का इस बारे में वीडियो वायरल होने के बाद कई नेटिजन्स असमंजस में हैं कि क्या इस ट्रेंड में कूदकर उन्होंने अनजाने में किसी खतरे को न्योता तो नहीं दे दिया।
अरुण कुमार व्यास ने वीडियो अपलोड कर बताया है कि पानी में हल्दी मिलाना कोई सामान्य प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक तांत्रिक क्रिया है। उन्होंने अपने वीडियो में लोगों को चेताते हुए कहा कि भूल से भी वह ऐसा करने की कोशिश ना करें, क्योंकि यह उनके घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है, यही नहीं, उनके ऊपर भूत.प्रेत का साया पडने की भी बात कही गई है। वीडियो में आगे बताया गया है कि इस तरह की गतिविधि किसी की भी जन्म कुंडली में चंद्रमा और गुरु ग्रह को कमजोर कर सकती है, जिससे भाग्य पर बुरा असर पड़ सकता है। ये किसी की मानसिक स्थिति (Mental State) को भी खराब कर सकता है। इसलिए ऐसी चीजों से बचना चाहिए।
मैंने तो वीडियो बना लिया, अब क्या करूं
पानी में हल्दी मिलाने वाले ट्रेंड (Trend) पर ज्योतिषी की चेतावनी वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा, मैंने तो वीडियो बना लिया, अब क्या करूं। दूसरे ने लिखा, बहुत से ज्योतिष तो पानी में हल्दी डालकर नहाने को कहते हैं। ऐसे-ऐसे ढेरों कमेंट वीडियो (Video) पर आ रहे हैं।
-राहुल कुमार
