-
Advertisement
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में मेहमानों के फोन के कैमरे पर लगेगा नीला टेप, जानें वजह
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की उदयपुर में होने वाली शादी के इंतजाम काफी शाही हैं। इस शादी के इंतजामों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। शादी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी होगी। परि और राघव की शादी में बिना कार्ड की एंट्री नहीं दी जाएगी। शादी की तस्वीरें और वीडियो लीक न हों, इसके लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। राघव और परि ने अपनी शादी के लिए उदयपुर (Udaipur) के मशहूर होटल “द लीला पैलेस” को चुना है, जो दुनिया के शीर्ष पांच सितारा होटलों में से एक है। शादी (Wedding) की तैयारियां काफी जोरों शोरों पर हैं।
मोबाइल कैमरे पर लगेगा ब्लू टेप
बता दें कि शादी के दौरान फोटो लीक न हो इसके लिए सभी मेहमानों (Guest) के फोन अंदर आते और बाहर जाते समय चेक किए जाएंगे। इतना ही नहीं शादी में आने वाले मेहमानों के मोबाइल कैमरे पर एक नीले रंग का टेप (Blue Tape) चिपकाया जाएगा। इस टेप के लगने के बाद कोई भी व्यक्ति शादी के दौरान कोई पिक्चर या वीडियो नहीं बना पाएगा। इस नीले रंग के टेप की खास बात यह है कि अगर कोई मेहमान इस टेप को हटाता है तो एक तीर का निशान बनेगा, और जब वह मेहमान शादी से वापिस लौटेगा तो सुरक्षा जांच के दौरान पता चल जाएगा कि शादी के दौरान कैमरे का उपयोग किया गया था।
शुरू हो गई हैं शादी की रस्में
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा की शादी कल यानि 24 सितंबर को उदयपुर में होगी। इससे पहले दिल्ली में इनके प्री-वेडिंग कार्यक्रम शुरू हुए। बताया जा रहा है कि आज से उदयपुर में भी शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। रस्मो की शुरुआत परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी से होगी।