-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/02/Atal-university.jpg)
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी ने जारी की बी-फार्मेसी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की डेटशीट
मंडी। अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बी-फार्मेसी आयुर्वेद परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 15 मार्च तक चलेंगी। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि इन तिथियों के मुताबिक फार्म भरें और फीस भी जमा करवाएं। यूनिर्सिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 15से लेकर 17 फरवरी को परीक्षाओं फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसके साथ 20 फरवरी तक परीक्षाओं की फीस भरने की अंतिम तिथि होगी, जबकि इसके बाद लेट फीस 2,000 भरने होंगे। 22 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरने को संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य से सत्यापित करवाने की अंतिम तिथि होगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को 24 फरवरी को डाउनलोड कर सकेंगे और 27 फरवरी से परीक्षाएं शुरूहोंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा।
डेटशीट इस प्रकार है
फंडामेटल्स ऑफ आयुर्वेद और स्वास्थ्यवृत्ता-27 फरवरी
हयूमनएनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी -एक मार्च
फंडामेटल्स ऑफ भाईसाहज्य कल्पना भाग एक-तीन मार्च
फंडामेंटल्स द्रव्यगुणा विज्ञान भाग एक – छह मार्च
फार्मास्वीटिकल बायोलॉजी -नौ मार्च
कंप्यूटर एंड इट्स एप्लीकेशंस इन फार्मास्वीटीकल , साइसेंज -13 मार्च
इन्वायरमेंट साइंसेज-15 मार्च