-
Advertisement
पांच दिन बाद आज Atal Tunnel से गुजरेंगे वाहन, पर पर्यटकों को करना होगा इंतजार
कुल्लू। जिला के मनाली (Manali) उपमंडल में भारी बर्फबारी से बंद अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) 5 दिन के बाद भी आम ट्रैफिक (Traffic) के लिए बंद है। अगर सब ठीक रहा तो पांच दिन बाद आज से रोहतांग टनल से वाहन गुजरेंगे। प्रशासन ने 4 वाई 4 व लाहुल वासियों के निजी वाहनों के लिए ट्रैफिक बहाल करने का निर्णय लिया गया। फिहलाल पर्यटकों (Tourists) को अटल टनल रोहतांग जाने की अनुमति नहीं है। पर्यटक वाहनों को केवल सोलंग नाला तक जाने की अनुमति मिलेगी। वहीं, सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे के बीच ही वाहन चल सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Atal_Tunnel_Rohtang से लाहुल जा सकेंगे पेट्रोल-डीजल के टैंकर व एलपीजी वाहन, बस करना होगा ये काम
बता दें कि प्रशासन के द्वारा सोलंग नाला से धुंधी तक बर्फ को साफ करने का कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन तापमान माइनस डिग्री के नीचे होने के चलते सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम रही है। सुबह व शाम इस सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में इस सड़क पर वाहन चलाना मशिकल है, जिससे जानमाल का नुकसान हो सकता है। एसडीएम (SDM) मनाली रमण घरसंगी ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल का निरीक्षण किया गया। सोलांगनाला, नोर्थ पोर्टल के बीच कई जगह सड़क पर बर्फ जम रही है। क्योंकि जगह-जगह शैडो जोन पड़ते हैं। उन्होंने कहा पुलिस (Police) प्रशासन से मिलकर फैसला लिया गया कि वाहनों की आवाजाही सिर्फ सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रहेगी। सिर्फ 4×4 वाहनों एवं लाहुल स्पीति के स्थानीय वाहनों को ही आवाजाही करने की अनुमति प्राप्त होगी। पर्यटक वाहनों को केवल सोलांग नाला तक जाने की अनुमति मिलेगी। आगामी निर्णय मौसम और रोड़ की स्थिति देखने के बाद लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों पालन करने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group