-
Advertisement
हिमाचल: दुकान के विवाद पर युवक की हत्या का प्रयास, चाकू से किया लहुलूहान
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक युवक की हत्या (Murder) का प्रयास किया गया है। यहां एक युवक ने दूसरे पर चाकू (Knife) से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना हमीरपुर जिला के भोटा चौक से सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार भोटा चौक पर एक युवक ने अचानक से दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से युवक गंभीर घायल (Injured) हो गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चमेंजी डबल मर्डर मामला ; प्रेम प्रसंग के चलते गांव के ही व्यक्ति ने की थी हत्या
आसपास के लोगों ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि युवक का दुकान के मामले को लेकर विवाद चल रहा था। उसी विवाद के चलते उस पर हमला (Attack) हुआ है। घायल युवक की पहचान वार्ड नंबर 5 निवासी वरुण कुमार के रूप में हुई है। वरुण का वार्ड नंबर 10 निवासी कपिल देव के साथ दुकान (Shop) के कब्जे को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया गया है कि चौक पर पहले दोनों में कहासुनी हुई। जिसके बाद कपिल ने वरुण पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। फिलहाल घायल वरुण का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।