-
Advertisement
Aus Open: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंच बने नंबर-1
टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Tennis player Rohan Bopanna) ने बुधवार को इतिहास रच दिया है। बोपन्ना अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल (Semi-Finals of The Australian Open) में पहुंच गए। पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दोनों ने मिलकर मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्तेनी की जोड़ी को 6-4, 7-6 (7-5) के अंतर से हराया। बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया। वह पुरुष युगल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।
नंबर.1 बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने
बोपन्ना ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की। खास बात यह है कि वह पहली बार 43 साल की उम्र में शीर्ष पर पहुंचे हैं। बोपन्ना पहली बार नंबर.1 बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। भारतीय टेनिस स्टार (Indian Tennis Star) ने अमेरिका के राजीव राम को पछाड़कर नया रिकॉर्ड बनाया। राजीव राम अक्टूबर 2022 में 38 साल की उम्र में अपने करियर में पहली बार ग्रेट ब्रिटेन के साथी जो सैलिसबरी को पीछे छोड़कर पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे।