-
Advertisement
कोवैक्सीन को आस्ट्रेलिया ने दी मंजूरी, अब बगैर रोक टोक यात्रा कर सकेंगे लोग
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने यात्रा को लेकर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अनुमति प्रदान कर दी है। इस बात की जानकारी भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरल ने सोमवार को दी है। ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस निर्णय के बाद कोवैक्सीन हासिल कर चुके भारतीय यात्री बिना रोकटोक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकेंगे हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोवैक्सीन को हरी झंडी अभी तक नहीं मिली है। कंपनी ने अप्रैल में इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए आवेदन किया था। ऑस्ट्रेलिया में कोविशील्ड पहले ही अनुमति प्राप्त कर चुकी है।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार के स्वास्थ्य विभाग थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने सोमवार को भारत की कोवैक्सीन और चीन की सिनोफार्म कंपनी की BBIBP-CorV वैक्सीन को मान्यता देने का फैसला लिया है। इस नए फैसले के बाद ऐसा माना जाएगा कि जिन लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई है, उनका टीकाकरण पूरा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने कोवैक्सीन लगवाने वाले 12 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी है। विभाग का कहना है कि टीजीए ने हाल ही में वैक्सीन से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी हासिल की है. वहीं BBIBP-CorV कोविड वैक्सीन लगवाने वाले 18 से 60 साल के लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई है।