-
Advertisement
टी20 के सुपर-12 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka and Australia) के बीच सुपर 12 में मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने छह विकेट के नुकसान पर 157 रन (157 runs) बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के दम पर यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंदों पर चार चौके और छह छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से पारी की शुरुआत कुसल मेंडिस और पथुम निसानका (Kusal Mendis and Pathum Nissanka) ने की थी। दोनों के बीच सिर्फ 6 रन की साझेदारी हुई थी कि मेंडिस 5 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे धनंजय डीसिल्वा (Dhananjay D’Silva) को एश्टन एगर ने 26 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवा दिया।
यह भी पढ़ें:विराट कोहली शुरू में क्यों कर रहे थे स्लो बैंटिंग, जानिए क्या बताई वजह
पथुम निसानका ने 40 रन की पारी खेली लेकिन वो रन आउट हो गए जबकि भानुका राजपक्षे 7 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। कप्तान दसुन शनाका ने 7 रन बनाए लेकिन मैक्सवेल ने उनका काम तमाम कर दिया। हसरंगा को एक रन के स्कोर पर जोस हेडलवुड ने कैच आउट करवा दिया। असलंका 38 रन जबकि करुणारत्ने (Karunaratne) 14 रन बनाकर नाबाद रहे। आस्ट्रेलिया की तरफ से हेडलवुडए कमिंसए स्टार्कए एगर और मैक्सवेल को एक.एक विकेट मिला। वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड आदि प्लेयर शामिल रहे, वहीं श्रीलंका की टीम में पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान)] वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा आदि खिलाड़ी शामिल रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group