-
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया का मास्टर स्ट्रोक: वनडे स्क्वॉड में बुलाया ‘तूफानी’ बैटर टिम डेविड को
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे (Australia Tour of South Africa) के लिए ‘तूफानी’ बैटर टिम डेविड को वनडे स्क्वॉड में चुनकर मास्टर स्ट्रोक खेला है। टिम डेविड (Tim David) ने मेजबान टीम के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले में 28 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी का इनाम उन्हें पहली बार वनडे टीम में शामिल होकर मिला है।
अगर डेविड साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैच की वनडे सीरीज में भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया उन्हें वर्ल्ड कप टीम (ICC World Cup 2023 Team) में शामिल करने पर विचार कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, मगर टीम 28 सितंबर तक अपने स्क्वॉड में बिना आईसीसी के परमिशन के बदलाव कर सकती है। ऐसे में टिम डेविड के लिए अभी भी वर्ल्ड कप के दरवाजे खुले हैं।
यह भी पढ़े:एशिया कप के ग्रुप मुकाबलों से बाहर हुए केएल राहुल, फिटनेस पर सवाल
टी20 के फॉर्म को वनडे में रखना होगा बरकरार
डेविड ने अपने करियर में केवल 16 लिस्ट ए मैच खेले हैं, लेकिन उनका औसत 82.77 और स्ट्राइक रेट 123.14 है। हालांकि इनमें से केवल 1 मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम के लिए खेला है, जबकि अन्य मुकाबले उन्होंने सिंगापुर और सरे के लिए खेले हैं। चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने कहा ‘टिम पहले से ही यहां टी20 सीरीज के लिए हैं, जिसकी वजह से उन्हें मौका मिला है कि वह वनडे क्रिकेट में अपनी फॉर्म को कैसे तब्दील कर सकते हैं। वह पारी के अंत में फिनिशर की भूमिका के लिए एक विकल्प प्रदान कर सकते हैं।’
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका:
सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, तनवीर संघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।