-
Advertisement
India Vs Australia: कोच लैंगर बोले- सीरीज के दौरान गालियों के लिए कोई जगह नहीं
भारत व आस्ट्रेलिया( India Vs Australia)के बीच 27 नवंबर से वनडे सीरीज ( ODI Series) शुरु हो रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ( Australia Head Coach Justin Langer) ने बड़ा बयान दिया है। लैंगर का कहना है कि सीरीज के दौरान किसी भी तरह के अपशब्दों के लिए कोई जगह नहीं होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं, तो अक्सर ही खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती है, जिसमें कई प्लेयर अपशब्द का भी प्रयोग करते नजर आते हैं। लैंगर हालांकि मानते हैं कि दो टक्कर की टीमों के बीच उन्हें काफी छींटाकशी की उम्मीद है। स्वयं आक्रामक खिलाड़ी रहे लैंगर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर और बाहर बर्ताव पर काफी बात की है।
यह भी पढ़ें: India- Australia:सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा और इशांत शर्मा
लैंगर ने कहा कि ‘लोग कहते हैं कि आस्ट्रेलिया में आप नर्वस हो जाते हैं, मुझे यकीन नहीं कि वे मैदान पर बातचीत के संदर्भ में कह रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि वे कुछ बेहद बेहद शानदार खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं.। उन्होंने कहा कि अगर आप शेन वार्न, ग्लेन मैकग्रा का सामना कर रहे हैं या स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट या रिकी पोंटिंग को गेंदबाजी कर रहे हैं तो मैदान पर बोले जाने वाले कुछ शब्दों से अधिक यह आपको नर्वस करेगा। लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में आए बदलाव के बारे में भी बात की है। ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि पिछले कुछ साल में हमने मैदान के अंदर और बाहर अपने बर्ताव पर चर्चा की है और हमने बात की है कि दुर्व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है। छींटाकशी के लिए काफी जगह है और यह प्रतिस्पर्धी रवैया है।