-
Advertisement
धर्मशाला: कल न्यूजीलैंड से मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह तैयार
धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में शनिवार को न्यूजीलैंड से मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Will Play Against New Zealand) की टीम यहां पूरी तरह से तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने प्री-मैच प्रेसवार्ता में कहा कि धर्मशाला की पिच (Dharamshala Pitch) तेज है। यह हमारे खेल के अनुकूल है। हम बड़ा स्कोर कर न्यूजीलैंड को चुनौती देंगे।
हालांकि, उन्होंने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड (Outfield of HPCA Stadium) को लेकर अपने खिलाड़ियों को आगाह किया। कमिंस ने कहा कि हमारे खिलाड़ी फार्म चल रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों ने पिछले दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़े:शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन अब जीत रहे है, इसे बरकरार रखेंगे: पैट कमिंस
तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
कमिंस ने कहा कि धर्मशाला की पिच हमारे तेज गेंदबाजों (Fast Bowlers) को काफी मदद करेगी। कप्तान ने कहा कि उन्होंने धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड का जायजा लिया है और खिलाड़ियों से फील्डिंग के दौरान सावधानी बरतने को कहा है, ताकि कोई चोटिल न हों। उन्होंने कहा कि आखिरी मौके पर टीम में कुछ बदलाव भी मुमकिन है।