-
Advertisement
AUSvNZ: आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया से 5 रन से हार गया न्यूजीलैंड
धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को धर्मशाला के एसपीसीए क्रिकेट स्टेडियम (HPCA Stadium) में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में पांच रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 49.2 ओवर में 388 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने रचिन रवींद्र के शतक और आखिरी ओवरों में नीशम की तूफानी पारी के बाद भी जीत नहीं सकी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के धमाकेदार शतक की बदौलत 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 388 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन ट्रेविस हेड ने बनाए। टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड ने 67 गेंद में 109 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ग्लेन फिलिप रहे। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने तीन, मिचेल सैंटनर ने दो, मैट हेनरी और नीशम को 1-1 विकेट मिला।
न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही
389 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। डेवोन कॉनवे और विल यंग के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। जोश हेजलवुड ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कॉनवे 28 और यंग 32 रन बनाकर आउट हुए। डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी हुई। लेकिन मिचेल 51 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान टॉम लैथम 22 गेंद में 21 रन ही बना सके। ग्लेन फिलिप्स 16 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच रचिन रवींद्र ने शतक लगाया। लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। वह 89 गेंद में 116 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू में शतक लगाने वाले बल्लेबाज –
110 – ट्रेवर चैपल vs भारत, नॉटिंघम, 1983
110 – ज्योफ मार्श vs भारत, चेन्नई, 1987
143* – एंड्रयू साइमंड्स vs PAK, जोहान्सबर्ग, 2003
135 – एरोन फिंच vs इंग्लैंड, मेलबर्न, 2015
109 – ट्रैविस हेड vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
हेड से पहले ट्रेवर चैपल, ज्योफ मार्श एंड्रयू साइमंड्स और एरोन फिंच ऐसा कर चुके हैं। हेड ने डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 117 गेंद में 175 रन की साझेदारी निभाई। यह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए किसी भी वनडे मुक़ाबले (ODI Match) में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। उनसे पहले दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ने 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 186 रन जोड़े थे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 – ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।