-
Advertisement
बीजेपी वाले खन्ना बोले, कांग्रेस झूठ पर झूठ बोल कर आती है सत्ता में
शिमला। हिमाचल बीजेपी प्रभारी (Himachal BJP in-charge) अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna) ने कहा है कि कांग्रेस झूठ पर झूठ बोल कर सत्ता में आती है। उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में सभी राज्यों में कांग्रेस एक बिखरा हुआ राजनीतिक दल है, वहां कार्य से नहीं बयान से नेता बनते हैं। खन्ना ने इससे पहले राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय से मुलाकात की। उनके साथ सीएम जयराम ठाकुर,पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल एवं संगठन महामंत्री पवन राणा भी उपस्थित रहे । खन्ना ने इस अवसर पर मिल्खा सिंह के देहांत को खिलाड़ी जगत के लिए बड़ा झटका बताया। उन्होंने कहा देश ने एक अनमोल रतन खोया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की तीन दिन की बैठक का क्रम रूटीन का थाए इस समय की प्राथमिकता कोविड-19 के कार्य थे इसलिए सेवा ही संगठन की समीक्षा हुई और सरकार और संगठन ने किस प्रकार से काम किया उसके बारे में मंथन हुआ। इन बैठकों में अच्छा मंथन हुआ और सभी से अच्छा संवाद भी हुआ यह बीजेपी का मूल मंत्र है।
यह भी पढ़ें: Breaking : हिमाचल में तीन उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने लगाए ऑब्जर्वर, देखो कैसे बनाए समीकरण
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि उपचुनाव को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति हो चुकी है और जिला में भी मंत्री प्रभारियों की नियुक्ति हुई है। इन तीन आने वाले उपचुनावों में हम अच्छी जीत दर्ज करेंगे, फतेहपुर पहले कांग्रेस (Congress) के पास थी उसे भी जीत कर हम अपनी झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड एवं निगमों ने अच्छा कार्य किया है मुझे जानकर खुशी हुई कि गौशाला बोर्ड, मिल्कफेड, गुड़िया सक्षम बोर्ड ने बहुत ही बढ़िया कार्य किए हैं और उनको उन कार्यों को जनता के बीच ले जाना चाहिए, बैंक एवं समाजिक कल्याण से संबंधित बोर्डों ने भी उत्तम कार्य किए है। हिमाचल के मंत्रियों ने भी सकारात्मक कार्य किए हैं और अधिकतम विधायकों ने अपने कार्यों की सूची रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से हमें दी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव आयोग तीन उप चुनावों की घोषणा करता है हम जीत के आधार पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम और हिमाचल के सीएम की जब तुलना की जाए तो जयराम ठाकुर एक सरपंच का फोन भी उठाते हैं पर पंजाब में (Punjab) कैप्टन अमरेंद्र सिंह अपने मंत्री का फोन भी नहीं उठाते।