-
Advertisement
गलती से ऑफिस के लैपटॉप पर ना करें ये काम, जा सकती है नौकरी
आजकल ज्यादातर नौकरीपेशा लोग अपना ज्यादातर काम लैपटॉप (Laptop) या कंप्यूटर पर करते हैं। बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो दफ्तर में भी लैपटॉप पर काम करते हैं। ऑफिस का लैपटॉप इस्तेमाल करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इन लोगों को मिलेगी 600 यूनिट फ्री बिजली, बस करना होगा ये आसान काम
बता दें कि कई लोग अपनी ऑफिस शिफ्ट के दौरान लैपटॉप पर दूसरी नौकरी सर्च करने लगते है। जबकि, आपको पता होना चाहिए की ऑफिस की आईटी टीम आपके काम पर नजर रख रही होती है तो आपके ऐसा करने से उन्हें पता लग सकता है। इसलिए कभी भी ऑफिस के सिस्टम से जॉब सर्च करने का काम ना करें। इसके अलावा ऑफिस के लैपटॉप में निजी दस्तावेजों या अपनी पर्सनल फाइलों को सेव ना करें। ऐसा करने से आपके पर्सनल डेटा लीक हो सकता है।
वहीं, कुछ लोग ऑफिस के सिस्टम में गूगल पर कुछ ऐसा कंटेंट सर्च कर लेते हैं, जो कि आपत्तिजनक होता है। जबकि, ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए। दरअसल, अगर कभी आईटी टीम को इस बात की भनक लग गई तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं और आपकी नौकरी भी जा सकती है।