-
Advertisement
Apple Belt के नाम से जानी जाती है ये जगह
कोरोना के शोर के बीच बिगड़ते मौसम के तेवरों के चलते अब बागवानों के लिए फसल भी चिंता का विषय है। अप्पर हिमाचल के कोटखाई के बाघी-रतनाड़ी से ली गई ये तस्वीर दर्शा रही है कि बागवानों ने सेब के बागीचों को ओलों से बचाव के लिए कैसे नेट से ढका हुआ है। जाहिर है पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज काफी बदल रहे हैं और धूप-धांव के इस खेल के बीच पता नहीं कब आसमान से ओले बरसने लगे, ऐसे में अपनी फसल का बचाव करना बहुत जरूरी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags