-
Advertisement
हिमाचल: रविवार को खुला रहेगा दियोटसिद्ध मंदिर, लंगर पर रहेगा प्रतिबंध
हमीरपुर। जिला में कोविड (Covid) नियमों में लगाई गई कुछ बंदिशों को जिला प्रशासन द्वारा वापस ले लिया गया है। इसमें धार्मिक आयोजनों आदि पर लगी हुई पाबंदियों पर आंशिक छूट जारी की गई है। जिला प्रशासन द्वारा उत्तर भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath Temple) बाजार में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर भी छूट की अधिसूचना जारी की है, इसके अनुसार बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध बाजार रविवार को भी खुला रहेगा।
यह भी पढ़ें: DC सोलन कोरोना पॉजिटिव, कांगड़ा में कल क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानें यहां
जिला प्रशासन द्वारा पिछले आदेशों में जिलाभर के सभी बाजारों को शनिवार तथा रविवार (Sunday) को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। अब नए संशोधित आदेशों में बाबा बालक नाथ बाजार को छोड़कर जिला भर में केवल रविवार को ही बाजार बंद रहेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन को लेकर हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) भी जारी किया गया है तथा उपमंडल स्तर पर जिला सहायता कक्ष स्थापित किए गए हैं। इस संदर्भ में ने बताया कि बाबा बालक नाथ मंदिर में अधिकतर श्रद्धालु शनिवार और रविवार को आते हैं, इसलिए शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखने का फैसला व्यवहारिक नहीं है, इसलिए रविवार को बाबा बालक मंदिर बाजार (Market) खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में पूर्व की भांति लंगर (langar) पर प्रतिबंध जारी रहेगा और कोरोना नियमों का पूर्णतया पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल इस जिला में बाजार खोलने के आदेशों में किया बदलाव, यहां पढ़ें
उपायुक्त (DC) ने बताया कि हमीरपुर जिला में कोरोना की आपात स्थिति से निपटने और प्रभावित लोगों, जिनमें गृह संगरोध का पालन कर रहे लोग शामिल है, के पास सहायता पहुंचाने के लिए 1077 को फिर से सक्रिय कर दिया गया है तथा यह नंबर पहली व दूसरी लहर में भी काफी कारगर साबित हुआ था। उन्होंने बताया कि लोगों की सहायता के लिए जिला के पांचों उपमंडलों में सहायता कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group