-
Advertisement
शिमला में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरू में होगी
पुणे। खराब मौसम के कारण हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) में होने वाली 15 विपक्षी दलों की बैठक का दूसरा चरण रद्द हो गया है। अब यह बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरू में होगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मौसम की मौजूदा प्रतिकूल स्थिति के कारण विपक्षी नेताओं की अगली बैठक शिमला से बेंगलुरु (Bengaluru) स्थानांतरित कर दी गई है। एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए, एनसीपी प्रमुख ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में मौजूदा गीले मौसम और भारी बारिश के कारण, बैठक का स्थान (विपक्षी नेताओं की) शिमला से बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया गया है। यह बैठक 13 और 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी।”
उन्होंने आगे बताया कि विपक्ष की महाबैठक को आगे बढ़ाने का फैसला गुरुवार को लिया गया। इससे पहले पटना में उद्घाटन बैठक में, शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रमुख नीतीश कुमार, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित शीर्ष विपक्षी नेताओं ने इस प्रस्ताव को रखने का संकल्प लिया था कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ वे सभी एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे।
यह भी पढ़े:विक्रमादित्य ने बनाया प्लान -ऐसे मिलेगी शिमला के सर्कुलर रोड पर जाम से निजात