-
Advertisement
Airlines:फ्लाइट लैंड होने के 30 मिनट में देना होगा बैगेज,सात एयरलाइन को निर्देश
Baggage: जहाज में सफर करने के बाद सबसे पीड़ादायक पल वो होते हैं जब किसी को भी बैगेज के लिए कई बार तो घंटों इंतजार करना पडता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (Civil Aviation Security Bureau) की तरफ से एयरलाइन कंपनियों को नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें एयरलाइंस को यात्रियों तक उनके बैगेज 30 मिनट में डिलीवर करने होंगे।
शिकायतें मिलने के बाद उठाया कदम
नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Safety) ने एयरलाइन कंपनियों (Airline Companies) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि यात्रियों का सारा सामान हवाई अड्डे पर उड़ान के उतरने के 30 मिनट के अंदर (Airlines Deliver Baggage To Passengers Within 30 Minutes) पहुंच जाए। ताकि यात्रियों को फ्लाइट की लैंडिंग के बाद में अपने सामान के लिए लंबा इंतजार ना करना पड़े। इसको लेकर काफी ज्यादा शिकायतें आ रही है जिसके बाद नियामक बीसीएएस ने 7 एयरलाइन (Seven Airlines) कंपनियों को यह निर्देश दिए हैं। एयरलाइंस से 26 फरवरी तक सामान की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी उपाय लागू करने को कहा है। यह निर्देश एयरलाइंस, एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइसजेट, विस्तारा,ईएक्स कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस को जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े:कम बजट में IRCTC कराएगा जन्नत की सैर! कश्मीर के लिए लाया है बेस्ट टूर पैकेज
-पंकज शर्मा