-
Advertisement
हिमाचल: घर लौट रही तीन छात्राओं के बस से चोरी हो गए बैग
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में निजी बस (Private Bus) से तीन छात्राओं के बैग चोरी (Bags Stolen) हो गए है। मामला नादौन बस अड्डा से सामने आया है। छात्राओं के बैग में उनके पर्स, मोबाइल फोन तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। छात्राओं ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर की तीन छात्राएं आकांक्षा, शैलजा व साक्षी छुट्टी पर अपने घर सुजानपुर व जयसिंहपुर क्षेत्र की ओर जा रही थी। इसी दौरान नादौन (Nadaun) पहुंचने पर यह तीनों अमृतसर की बस से उतर कर एक निजी बस में बैठ गईं। बस चलने मंे अभी समय था इसलिए लड़कियां अपने बैग सीट पर रख कर कुछ सामान लेने बस से उतर गईं। जब वह वापस लौटी तो सीट पर अपने बैग ना पाकर परेशान हो गईं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कुत्तों ने नोचा 14 साल का किशोर, मिली दर्दनाक मौत
हालांकि उनके कपड़ों से भरे बैग वहीं पर सुरक्षित थे। इधर.उधर ढूंढने के बाद उन्होंने बस अड्डे पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि तीनों लड़कियों के एक.एक बैग गुम हुए हैए जिनमें एक लड़की का पर्स व मोबाइलए जबकि एक अन्य लड़की का पर्स था। तीनों लड़कियों के थैलों में उनके महत्वपूर्ण दस्तावेजए नोट्स व पढ़ाई से संबंधित अन्य आवश्यक सामग्री थी। छात्राओं की सूचना पर उनके परिजन भी नादौन पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई आरंभ कर दी। वहीं, छात्राओं ने लोगों से आग्रह किया है कि यदि उनके आवश्यक दस्तावेज किसी को मिले तो वह उन्हें लौटा दें या नादौन थाना में जमा करवा दें। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…