-
Advertisement
Paper leak case:हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को जमानत
Paper leak case: भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में पूर्व सचिव डा. जितेंद्र कंवर को न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया है। बुधवार को जिला कोर्ट में उनके मामले से संबंधित जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।न्यायालय ने व्यक्तिगत 75 हजार के मुचलके व इतने ही मूल्य की अन्य सुरक्षा राशि पर उन्हें यह जमानत दी है। जबकि एसआइटी की अन्य जांच में डा. जितेंद्र कंवर शामिल होते रहेंगे। जितेंद्र कंवर को विजिलेंस टीम ने अप्रैल को पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था।
उसके बाद कोर्ट की ओर से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। 10 अप्रैल को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस दौरान कंवर की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई 29 अप्रैल को होनी थी। लेकिन उसे आगे बढ़ाकर नौ मई कर दिया गया था। कोर्ट ने बुधवार को स्पेशल जज विकास भारद्वाज की अदालत ने इस मामले पर सुनवाई हुई जहां से यह फैसला सुनाया गया।काबिले गौर यह है कि जितेंद्र कंवर को इन्वेस्टिगेशन में विजिलेंस के बुलाने पर उन्हें शामिल होना पड़ेगा। अभी प्रदेश सरकार नेउन्हें सस्पेंड भी नहीं किया है।
यह भी पढ़े:पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार, पाक रेंजर्स ने की कार्रवाई