-
Advertisement
बजरंग दल ने बचाई घायल बैल की जान, फार्मासिस्ट की मदद से की मरहम पट्टी
ऊना। प्रदेश में आवारा पशुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यह आवारा पशु कई बार लोगों को भी नुकसान पहुंचाते हैं तो कई बार लोग इन पर हमला कर इन्हें जख्मी कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला जिला ऊना के अंब में पेश आया। अंब के गांव कलरूही में एक बेसहारा बैल को किसी ने तेजधार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया था। जिसकी सूचना जब बजरंग दल अंब को लगी तो वह तुरंत गांव में पहुंचा। इस दौरान वह अपने साथ स्थानीय वेटरनरी फार्मासिस्ट केशव को भी लेकर गए थे। बजरंग दल के लोगों ने फार्मासिस्ट की मदद से बैल को बेहोश कर उसकी मरहम पट्टी की। इसके साथ ही बैल की नसबंदी भी की गई। बजरंग दल के सदस्यों द्वारा किए गए इस कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।



