-
Advertisement
Balak Nath Temple | Deotsidh | Devotees |
/
HP-1
/
Oct 11 20252 months ago
हमीरपुर: बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नोटों की गणना में हेराफेरी में फंसे हुए दो लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। डीसी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों से पुलिस के द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है और मामले में एसडीएम बडसर को पूरी छानबीन करने का जिम्मा सौंपा गया है। भविष्य में इस तरह की हेराफेरी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार के साथ चर्चा करके अब नए सिस्टम को मंदिर में लागू किया जाएगा जिससे गणना को पारदर्शिता के दायरे में लाया जा सकेगा।
Tags
