-
Advertisement
बल्ह पुलिस ने कार से बरामद की 4.40 किलो Charas, थुनाग निवासी Attest
मंडी। जिला पुलिस नशे के काले कारोबार के खिलाफ एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है। ताजा मामले में मंडी जिला की बल्ह पुलिस टीम( Balh Police Team) ने एक आरोपी से 4 किलो 40 ग्राम चरस( Charas)बरामद करने में सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बरामद चरस की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस थाना के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार अपनी टीम सहित रत्ती-लेदा मार्ग पर स्थित बाल्ट में नाकाबंदी पर मौजूद थे। इसी दौरान एक आल्टो कार ( एचपी-87-0627) को चेकिंग के लिए रोका गया।
यह भी पढ़ें: #Kullu में नशे के सौदागरों पर शिकंजा : एक किलो 200 ग्राम #चरस के साथ नेपाली युवक Arrest
इस दौरान कार से 4 किलो 40 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने चरस और कार को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की शिनाख्त ओमप्रकाश (37 ) पुत्र राम सिंह निवासी गांव बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस को चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि मामले चरस लाने के सोर्स के बारे में पता लगाया जाएगा। मामले की आगामी जांच भी चल रही है।