-
Advertisement
हिमाचल में अब नहीं हो सकेंगे अधिकारियों- कर्मचारियों के तबादले, लगी रोक
शिमला। प्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों की ट्रांसफर पर फिर रोक लग चुकी है। सामान्य बदलियों पर दस दिन के लिए मिली छूट अब खत्म हो गई है। अब बदली करवानी होगी तो पुरानी व्यवस्था के तहत सीएम की मंजूरी लेनी पड़ेगी। वहीं 18 से 27 जुलाई तक हुईं ट्रांसफर पर विभागों में काम करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में ट्रांसफर पर बैन, अब सीएम की मंजूरी पर होगा तबादला
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तरों में करीब तीन साल बाद 18 से 27 जुलाई तक दस दिनों के लिए बदलियों पर लगाई गई पाबंदी हो हटा दिया था। 20 जुलाई 2019 को प्रदेश सरकार ने सामान्य तबादलों पर रोक लगा दी थी। इसके बाद कोविड-19 के संकट के चलते इस रोक को नहीं हटाया गया था। बीच-बीच में सरकार ने जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों में बदलियां करने के लिए कुछ वक्त के लिए छूट भी दी थी। इस दौरान विशेष परिस्थितियों में सीएम की मंजूरी के पश्चात ही तबादले किए गए। बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में बदलियों पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…