-
Advertisement
Bandaru Dattatreya बोले: सामाजिक नहीं शारीरिक दूरी का रखें ध्यान, बुजुर्गों को ना छोड़ें अकेला
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने मंगलवार को राजभवन शिमला से बचाव संबंधी सामग्री और स्वच्छता किट की चार पिकअप गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों में लगभग 200 किट हेल्पएज इंडिया के माध्यम से 600 परिवारों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह किटें नेरवा, चौपाल, बसंतपुर पंचायतों, तिब्बती ओल्ड एज होम, शिमला जिला के ढली और ओल्ड एज होम मंडी के गरीब व बेसहारा बुजुर्गों और उनके परिवार के सदस्यों को बांटी जाएंगी। राज्यपाल ने कहा कि इस महामारी के दौरान हमें सामाजिक दूरी नहीं, बल्कि शारीरिक दूरी का ध्यान रखना है, ताकि हमारें बुजुर्ग इस कठिन समय में अकेला महसूस ना करें।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में ठीक हुए तीन और कोरोना मरीज
उन्होंने हेल्पएज इंडिया की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतर कार्य करने की कोशिश की है, जो अन्य सामाजिक संस्थाओं (Social institutions) को भी प्रेरित करेगी। उन्होंने बुजुर्गों के लिए उनके घर द्वार पर दवाइयां व जांच सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वयंसेवियों द्वारा दी गई सेवाओं की भी सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को राज्य रेडक्रॉस सोसायटी (State Red Cross Society) से जुड़ने की सलाह दी, ताकि किसी भी आपदा के समय उनकी सेवाओं का लाभ उठाया जा सके।
यह भी पढ़ें: Breaking : हिमाचल में पानी के टैंक में मिली नवविवाहित की लाश, दो माह पहले हुई थी शादी
वृद्धों के लिए मोबाइल हेल्थ यूनिट शुरू करने पर जताया संतोष
दत्तात्रेय ने कोविड़-19 (णदनग्म-19) हामारी के दृष्टिगत हेल्पएज इंडिया द्वारा हिमाचल प्रदेश के वृद्ध और संवेदनशील लोगों के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने के लिए प्रदेश के 9 जिलों में वृद्धजनों को मोबाइल हेल्थ यूनिट शुरू करने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिकतम वृद्धजन ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और कोविड-19 महामारी के कारण उनका जीवन प्रभावित हो रहा है। इस महामारी के कारण अधिकतर वृद्धजन अपने घरों में रह रहे हैं, जिनमें से अधिकतर वृद्ध गरीब हैं और उन्हें भोजन और स्वास्थ्य किट की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 11 साल के लड़के ने 7 साल की बच्ची से किया Rape, उसके बाद जो किया पढ़ें
आईजीएमसी के प्रधानाचार्य ने राज्यपाल से की भेंट
इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (IGMC) शिमला के प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया मंगलवार को राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।