-
Advertisement
एशिया कप जीतने के लिए धधकते शोलों पर चला बांग्लादेशी क्रिकेटर
नई दिल्ली। बड़े टूर्नामेंट के लिए हर खिलाड़ी खुद को मानसिक रूप से मजबूत (Mentally Strong) करते हैं। अपने भीतर के डर को निकाल देने और आत्मविश्वास पैदा करने के लिए क्रिकेटर भी यही करते हैं। इसी इरादे से बांग्लादेश (Bangladesh) के एक क्रिकेटर ने धधकते अंगारों पर चलकर एशिया कप (Asia Cup) की तैयारी शुरू की है।
Naim Sheikh working with a mind trainer ahead of Asia Cup. pic.twitter.com/mkykegJ06p
— Saif Ahmed 🇧🇩 (@saifahmed75) August 18, 2023
ये बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम हैं। मोहम्मद नईम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Viral Video) बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नईम जलते हुए अंगारों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। यह देख हर कोई हैरान हो गया।
यह भी पढ़े:एशिया कप के लिए 21 अगस्त को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम कैसे अंगारों पर चल रहे हैं। वह बिल्कुल बैखोफ लग रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नईम एशिया कप से पहले माइंड ट्रेनिंग कर रहे हैं और आग पर चलना उनकी ट्रेनिंग का ही एक पार्ट बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को देख कुछ फैंस इनकी आलोचना भी कर रहे हैं। इसे बेवकूफी बता रहे हैं।