-
Advertisement
नेट्स पर जमकर पसीना बहाया बांग्लादेश ने, जीत से टीम का मनोबल हाई
धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) के पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) को धूल चटाने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम का मनोबल इस समय बहुत हाई है। बांग्लादेश का अगला मैच यहां एचपीसीए मैदान (HPCA Stadium Dharamshala) में पिछली चैंपियन इंग्लैंड से मंगलवार को होना है। बांग्लादेश ने सोमवार को दोपहर के सत्र में नेट्स पर जमकर पसीना बहाया।
धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था। मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जहां सुबह के सत्र में नेट प्रैक्टिस (Net Practice) की, वहीं दोपहर बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सत्र में भाग लिया। बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ मनोबल बढ़ा हुआ है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पहला मुकाबला हारने के बाद इंग्लैंड (England) को जल्दी ही इस झटके से उबरकर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की चुनौती है। इंग्लैंड की टीम जीत के साथ वापसी करने को लेकर अग्रसर है।