-
Advertisement
क्रिकेट की मेजबानी से हाथ धोएगा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कह दी बड़ी बात
Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश (Bangladesh) में इस साल महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024) का आयोजन काफी मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल देश में हाल ही में काफी ज्यादा हिंसा हुई है। इआईसीसी इस मुद्दे को लेकर विचार कर रहा है और किसी भी वक्त नए वेन्यू का ऐलान भी किया जा सकता है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेलना शायद सही नहीं होगा।
एलिसा हीली(Alyssa Healy) का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)4के आयोजन से बांग्लादेश पर बहुत दबाव पड़ेगा जो अब भी बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों से उबर रहा है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। महिला टी20 वर्ल्ड कप तीन से 19 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होना है जिसमें गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित 10 टीमें भाग लेंगी। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी शामिल है। एलिसा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा कि मुझे इस समय वहां खेलने के बारे में सोचना मुश्किल लग रहा है, एक इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसे देश से संसाधन छीनना होगा जो काफी संघर्ष कर रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group