-
Advertisement
भारत ने लिया एशिया कप की हार का बदला, बांग्लादेश को 7 विकेट से धोया
पुणे। आईसीसी वर्ल्ड कप (CWC 23) के अहम मुकाबले में भारत लगातार चौथी जीत दर्ज कर बांग्लादेश से एशिया कप की हार का बदला ले लिया। भारत ने बांग्लादेश के 257 रन के टारगेट के जवाब में 3 विकेट गंवाकर 261 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली 103 और केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराने के बाद यह चौथी जीत दर्ज की है।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरूआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन की धमाकेदार पारी खेली। शुभमन गिल 53 बनाकर आउट हुए। रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। शाकिब अल हसन चोटिल होने की वजह से आज का मैच नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह नजमुल हसन शंटो कप्तानी कर रहे हैं।
अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाया बांग्लादेश
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। तंजिद हसन और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी (Partnership) हुई। बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए। तंजिद हसन 43 गेंद में 51 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। कुलदीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को 8 के निजी स्कोर पर पैवेलियन भेजा। सिराज ने अपने दूसरे स्पेल में शानदार गेंदबाजी की और मेहदी हसन मिराज को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। केएल राहुल ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। जडेजा ने लिटन दास को कैच आउट करवाया, लिटन ने 82 गेंद में 66 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने तौहीद हृदय को आउट करके मैच में पहला विकेट लिया। बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम को आउट किया। उन्होंने 38 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने ताबड़तोड़ 46 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर में बुमराह की यॉर्कर पर वह बोल्ड हो गए।