-
Advertisement
हिमाचल: कोरोना ने होटलों से दूर किए पर्यटक, अब बैंकों ने भेज दिया अधिग्रहण का नोटिस
धर्मशाला। देश सहित प्रदेश में फैली कोरोना (Corona) महामारी ने हर वर्ग को प्रभावित किया है। ऐसे में कोरोना काल में सबसे लंबे समय तक मंदी की मार झेल चुके होटल कारोबारियों (Hoteliers) की अब एक बार फिर परेशानियां बढ़ गई हैं। प्रदेश के होटल मालिकों को बैंकों ने बकाया राशि का भुगतान ना करने पर नोटिस जारी कर दिए हैं। निजी बैंकों (Bank) ने जिला कांगड़ा, धर्मशाला के 17 होटल मालिकों को बकाया राशि का भुगतान ना करने पर अधिग्रहण का नोटिस भेजा है। ऐसे में मंदी की मार झेल रहे होटल मालिकों पर सख्त हुए बैंक के कारण अब चुनौती बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: टैक्सी कारोबारियों को बड़ी राहत, परिवहन प्राधिकरण की बैठक में हुआ ये फैसला
होटल व्यवसाय से जुड़े होटल व्यवसायियों के लिए यह संकट का समय है। बता दें कि बैंक ने संबंधित होटलों को अधिग्रहण नोटिस (Takeover Notice) जारी करके गैर निष्पादित संपति घोषित कर दिया है। जिसका सीधा नुकसान होटल व्यवसाय पर पड़ने वाला है। निजी बैंकों ने धर्मशाला (Dharamshala) क्षेत्र के 17 होटलों को अधिग्रहण नोटिस जारी किए हैं। इस नोटिस से होटल उद्योग पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वहीं पर्यटन विभाग ने भी अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। विभाग यह पड़ताल कर रहा है कि क्या ऐसे 17 ही होटल हैं या इससे अधिक हैं।
यह भी पढ़ें:सरकारी भूमि पर अवैध शेड बनाने के मामले में हाईकोर्ट ने इन्हें जारी किया नोटिस
वहीं, धर्मशाला होटल एसोसिएशन (Dharamshala Hotel Association) के अध्यक्ष अश्विनी बंबा ने बताया कि कई होटल व्यवसायियों ने अपना कारोबार चलाने के लिए ऋण लिया हैए लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते आर्थिक मंदी झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बाधित रही। जिसके चलते होटल मालिकों के लिए होटल चलाए रखना टेढ़ी खीर साबित हुआ। ऐसे में पहले भी बैंकों से सख्त कदम ना उठाने का आग्रह किया था और अब प्रदेश सरकार से बैंकों को सख्त कदम उठाने से रोकने का आग्रह किया जाएगा। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी पृथ्वी पॉल सिंह ने कहा कि इस बारे में प्रदेश सरकार को सूचित किया जाएगा, सरकार ही इस मामले में अंतिम फैसला लेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group