-
Advertisement
Lockdown के बीच इस महीने 14 दिन बंद रहेंगे Bank, निपटा लें सारे काम वरना होगी दिक्कत
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (lockdown) पर रखा गया है। ऐसे में लोग लॉकडाउन की अवधि में प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने घारों से निकलकर अपने जरूरी काम निपटा रहे हैं। ऐसे में आगर आपका बैंक (Bank) का कोई भी जरूरी कार्य करना है, तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: दुनियाभर में 10 लाख केस, US में 24 घंटे में 1,169 लोगों की मौत
ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस माह अप्रैल में बैंक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 14 दिन बंद (Closed) रहेंगे। ऐसे में अगर आप समय रहते अपने बैंक से जुड़े कामकाज को नहीं निपटा पाते हैं आपको कई तरह की समसायाओं का सामना करना पड़ सकता है।
यहां जाने किस दिन और किस वजह से बंद रहेंगे बैंक
1 अप्रैल- सभी राज्य: वार्षिक क्लोजिंग
2 अप्रैल- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, दहरादून, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला: राम नवमी
5 अप्रैल- सभी राज्य: रविवार
6 अप्रैल- कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, बंगलूरू, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर,रायपुर, रांची: महावीर जयंती
10 अप्रैल- नई दिल्ली, लखनऊ,पटना, ऐजवल, बेलापुर, भोपाल, बंगलूरू, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दहरादून, मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, गैंगटॉक, कानपुर, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, पणजी, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, तिरुवनंतपुरम: गुड फ्राइडे
11 अप्रैल- सभी राज्य: दूसरा शनिवार
12 अप्रैल- सभी राज्य: रविवार
13 अप्रैल- अगरताला, गुवाहाटी, इम्फाल, जम्मू, श्रीनगर: बिजु फेस्टिवल, बैसाखी, बोहाग बिहू
14 अप्रैल- कानपुर, पटना, रांची, लखनऊ, मुंबई, पणजी,कोच्चि, कोलकाता, नागपुर, श्रीनगर,अगरताला, अहमदाबाद, बेलापुर, बंगलूरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, दहरादून, गैंगटॉक, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, जयपुर, तिरुवनंतपुरम: डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, बंगाली नव वर्ष, तमिल नव वर्ष, बोहाग बिहू
15 अप्रैल- गुवाहाटी, शिमला: बोहाग बिहू, हिमाचल डे
19 अप्रैल- सभी राज्य: रविवार
20 अप्रैल- अगरताला: गरिया पूजा
25 अप्रैल- सभी राज्य: चौथा शनिवार
26 अप्रैल- सभी राज्य: रविवार
