-
Advertisement
By Election: बड़सर में होगा इस बार धमाल, सीएम के गृह जिला की सीट कराएगी डांस
Barsar : हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) के किए कांग्रेस (Congress) की और से पांच उम्मीदवार मैदान में आ चुके है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)के गृह जिला की एक अहम सीट बड़सर की बात करें तो यहां से कांग्रेस ने सुभाष ढटवालिया(Subhash Dhatwalia) को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है। वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी बड़सर विधानसभा सीट इससे पहले नादौनता के नाम से जानी जाती थी। सुभाष ढटवालिया का मुकाबला अब कांग्रेस के बागी व तीन बार विधायक रह चुके बीजेपी उम्मीदवार इंद्र दत्त लखनपाल(BJP candidate Indra Dutt Lakhanpal) से होना है। जातीय समीकरण पर नजर दौड़ाएं को कांग्रेस ने इस बार राजपूत को उम्मीदवार बनाया है ए इससे पहले ब्राह्मण समुदाय के प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा जाता रहा है। कांग्रेस ने बड़सर में जातीय समीकरण को भांपते हुए यह कदम उठाया है।
राजपूत 41 फीसदी , ब्राह्मण 25 फीसदी
बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Badsar vidhansabha Constituency)के जातीय समीकरण व आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो इस क्षेत्र में राजपूत 41 फीसदी, ब्राह्मण 25 फीसदी , अनुसूचित जाति के मतदाता 22 फीसदी और ओबीसी मतदाता केवल 12 फीसदी है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के 390 मतदाता भी है। सुभाष ढटवालिया के राजनीतिक सफर की बात करें तो वे इससे पहले दो बार पंचायत प्रधान और कलवाल पंचायत के बीडीसी सदस्य और बिझड़ी वार्ड से एक बार जिला परिषद सदस्य रह चुके है।
2012 व 2023 में भी मांगा था टिकट
सुभाष ढटवालिया ने वर्ष 2012 में भी कांग्रेस पार्टी (Congress party) का टिकट मांगा था और फिर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिकट मांगा था लेकिन नहीं मिला, अब इंद्र दत्त लखनपाल के बीजेपी ( BJP) में जाने का बाद उनकी किस्मत खुली और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट थमा दिया। ये विधानसभा सीट इसलिए भी केंद्र बिंदु बनी हुई है,क्योंकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में आती है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इसी जिला से ताल्लुक रखते हैं। अब देखना होगा कि इस मर्तबा इस सीट पर ऊंट किस करवट बैठता है।
-अशोक राणा