-
Advertisement
व्यापार मंडल की टोकरी आपके घर द्वार तक पहुंचाएगी सारा सामान
मंडी। अगर आप मंडी (Mandi) शहर और इसके आसपास रहत हैं तो फिर खरीददारी करने के लिए बाजार आने की जरूरत नहीं। आप सिर्फ एक फोन कीजिए और व्यापार मंडल की टोकरी आपके घर द्वार तक आपके द्वारा आर्डर किया गया सामान पहुंचाएगी। मंडी व्यापार मंडल ने प्रशासन व सरकार के प्रयास को आगे बढ़ाते में मंडी शहर में एक नई पहल की है। व्यापार मंडल मंडी आपकी टोकरी नाम से एक वेबसाइट (Website) तैयार की है और एक कॉल सेंटर भी स्थापित कर दिया है। इसके लिए एक नंबर 84484-44085 भी जारी किया गया है। उपभोक्ता होम डिलीवरी के लिए दिए गए नंबर पर कॉल कर सकता है। इसके बाद उपभोक्ता को संबंधित ट्रेड के दुकानदारों के नंबर व नाम दिए जाएंगे। यहां से नंबर लेकर उपभोक्ता अपना ऑर्डर अपने पसंदीदा दुकान को दे सकेंगे। ऑर्डर प्लेस होने पर आपकी टोकरी की टीम होम डिलीवरी करेगी। भविष्य में इस कार्य को आसान करने के लिए एक एप भी तैयार की जा रही है। जिसमें चुटकियों में यह कार्य किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: Chamba कोरोना पॉजिटिव दो साल की बच्ची के इलाज का सारा खर्च उठाएगी सरकार, दिल में है छेद
आपकी टोकरी वेबसाइट में व्यापारी को पंजीकृत करना होगा और आपकी टोकरी टीम ही दुकान से सामान की होम डिलीवरी (Home Delivery) करेगी। शुरूआती दौर में केवल आवश्यक सामान डेयरी, क्रॉकरी, स्टेशनी, बिजली उपकरण, दवाइयां, मोबाइल व एसेसरी राशन आदि की डिलीवरी घर द्वार की जाएगी। बाद में अन्य सामान भी इसमें शामिल किया जाएगा। फिलहाल आपकी टोकरी के साथ मंडी शहर के 15 व्यापारी जुड़ गए हैं। व्यापार मंडल मंडी के अध्यक्ष राजेश महेंद्रू ने बताया कि हर ट्रेड का व्यापारी आपकी टोकरी के साथ जुड़ सकता है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों व उपभोक्ताओं की सहुलियत के लिए यह पहल की गई है। मंडी शहर व आसपास के इलाके में यह होम डिलीवरी होगी। उन्होंने बताया कि न्यूनतम तीन सौ रूपये सामान खरीदने पर होम डिलीवरी की जाएगी। इसके लिए आपकी टोकरी की तरफ से उपभोक्ता से शुल्क नहीं लिए जाएंगे। दुकानदार व आपकी टोकरी के साथ इसमें टाइअप होगा।