-
Advertisement
हिमाचल में 57 टीजीटी बैचवाइज नियुक्त, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से 57 टीजीटी की नियुक्ति की गई है। ये सभी नियुक्तियां ने बैचवाइज हुई हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस सबंध में अधिसूचना जारी की। निदेशालय ने जिन 57 शिक्षकों की नियुक्ति की है उनमें 12 पूर्व सैनिक कोटे से हैं। अनुबंध आधार पर नियुक्त किए गए टीजीटी शिक्षकों को प्रतिमाह 22,860 रुपये का वेतन मिलेगा। अहम बात यह है कि नवनियुक्त शिक्षकों को 15 दिन के भीतर स्कूलों में पद ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय में पद ग्रहण नहीं करने की स्थिति में नियुक्ति को रद्द माना जाएगा।
45 टीजीटी की नियुक्ति की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…
पूर्व सैनिक कोटे से नियुक्त 12 टीजीटी की नियुक्ति की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जो 874 टीजीटी पदोन्नत किए हैं उनके संबंध में जिला उपनिदेशकों से सत्यनिष्ठा रिपोर्ट भी तलब की है। शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर पूछा गया है कि संबंधित शिक्षकों के खिलाफ क्या कोई विभागीय जांच तो नहीं चल रही। इनके खिलाफ न्यायालय या सर्तकता मामला लंबित तो नहीं है। शुक्रवार दोपहर तक इस बाबत जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
https://himachal.nic.in/WriteReadData/l892s/16_l892s/Scan2023-06-01_165634_compressed-73204529.pdf
यह भी पढ़े:शिक्षा विभाग ने दो साल का अनुबंध पूरा करने वाले 563 टीजीटी शिक्षक किए नियमित