-
Advertisement
सिरमौर : Language Teacher के 29 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती, जानिए Counseling Date
नाहन। जिला सिरमौर में भाषा अध्यापकों के 29 पदों की बैचवाइज भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 12 से 15 अक्तूबर, 2020 तक काउंसलिंग (Counseling) होगी। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर कर्मचन्द ने दी। उन्होंने बताया कि राजगढ़, संगड़ाह व सराहां रोजगार कार्यालय से प्रायोजित अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 12 अक्तूबर, पावटा रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थियों के लिए 13 अक्तूबर, नाहन रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थियों के लिए 14 अक्तूबर व शिलाई तथा कमरउ रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थियों के लिए 15 अक्तूबर निर्धारित की गई है जो निर्धारित तिथियों के अनुसार उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आरंभ होगी।
ये भी पढे़ं – #TGT के इन 89 पदों के लिए Counseling 5 अक्तूबर से
उन्होंने बताया कि जिला में भाषा अध्यापकों (Language Teacher) के कुल 29 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए अनारक्षित सामान्य वर्ग के 09 पदों के लिए 2008 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग में के 06 पदों के लिए 2010 बैच, अनुसूचित जनजाति वर्ग में के 1 पद के लिए अब तक के बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 06 पदों के लिए 2008 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित 4 पदों के लिए 2010 बैच, अन्य पिछड़ा में अन्त्योदय व बीपीएल वर्ग के लिए आरक्षित पद के लिए 2008 बैच, अनारक्षित सामान्य वर्ग के स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित 1 पद के लिए अब तक के बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित 1 पद के लिए अब तक के बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों से सभी पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किए जा चुके हैं, फिर भी यदि ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें सूचना प्राप्त न हुई हो, वह भी उपरोक्त तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉल लैटर, बायो-डाटा फार्म व सभी अभ्यर्थियों की सूची अन्य वांछित दस्तावेजों की चैक लिस्ट व विस्तृत सूचना की जानकारी के लिए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के ब्लॉग ddeesirmour.blogspot.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page