-
Advertisement
IPL 2024: हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने लगाया बैन, 30 लाख जुर्माना भी लगा
Hardik Pandya Ban: आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए बहुत निराशाजनक रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुंबई के 14वें और आखिरी लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद पांड्या को स्लो ओवर रेट के लिए सजा मिली। इस मैच में स्लो ओवर रेट के लिए पांड्या पर बीसीसीआई( BCCI) ने एक मैच का बैन (One Match Ban) लगाया गया है , साथ ही 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला नहीं खेल पाएंगे।
टीम ने आईपीएल 2024 में 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते
मुंबई-लखनऊ के मुकाबले के बाद आईपीएल ( IPL) ने बयान जारी कर कहा कि स्लो ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का तीसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए बैन कर दिया गया। प्लेइंग इलेवन(Playing Eleven) के बाकी सदस्यों इम्पैक्ट प्लेयर सहित, हर खिलाड़ी पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते। मुंबई आईपीएल इतिहास की पहली टीम बनी है, जो दो बार पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर रही है। इससे पहले आईपीएल 2022 में भी मुंबई सीजन के अंत में नंबर 10 पर रही थी।