-
Advertisement
BCCI का बड़ा फैसलाः 87 वर्ष में पहली बार नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) ने अपने प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy) का आयोजन ना करवाने का फैसला किया है। पिछले 87 वर्ष में ऐसा पहली बार हो रहा है जब यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं होगा। दूसरी तरफ प्रदेश इकाइयों की मांग पर विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी। बीसीसीआई ( BCCI) पहली बार अंडर 19 राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी और महिला राष्ट्रीय वन डे टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। इस संबंध में बोर्ड के सचिव जय शाह ने प्रदेश इकाइयों को लिखे पत्र में यह जानकारी दी है। जाहिर है कोरोना के चलते क्रिकेट( Cricket) में बहुत कुछ बदला है। अप्रैल माह में आईपीएल ( IPL) का 14वां सीजन होना है। ऐसे में बीसीसीआई के पास घरेलु टूर्नामेंट आयोजित करवाने के लिए सिर्फ दो माह का समय बचा है।
यह भी पढ़ें: तो क्या अब इन क्रिकेटर को बाउंसर फेंकने से पहले लेनी होगी अनुमति
बोर्ड के सचिव जय शाह ने पत्र में लिखा है- मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हम सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट , विजय हजारे ट्रॉफी और अंड 19 वीनू मांकड ट्राफी का आयोजन कर रहे है। घरेलु सत्र 2020-21 को लेकर आप के फीड बैक मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है। शाह ने यह भाी कहा कि कोरोना काल में घरेलु कैलेंडर तैयार करेना कितना मुश्किल था। हम पहले ही काफी समय गवां चुके है और सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रख कर कैलेडर तैयार करना काफी कठिन था। बीसीसीआई ने इपनी एजीएम( AGM) में तय किया कि सत्र छोटा होने पर खिलाड़ियों को क्षतिपूर्ति की जाएगी।