-
Advertisement
Beas river/Nadaun/Police
/
HP-1
/
Sep 18 20243 months ago
हमीरपुर के नादौन में पताजी पत्तन गांव में गणपति विसर्जन के दौरान ब्यास नदी में बहे युवक की तलाश करने के लिए हाथ में रस्सी बांधकर कूदे तैराक की मौत हो गई है। जबकि बह गए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया, उसी तलाश अभी तक जारी है। हमीरपुर के नाल्टी गांव से लोग गणपति विसर्जन करने आए थे। इस दौरान विनय कुमार पुत्र देशराज गांव पटयाहू नाल्टी ने नदी में छलांग लगाई तो वह पानी में डूब गया। उसे तलाश करने के लिए गांव चोआ चकराला के तैराक सोनी ठाकुर की लोहे का जाले में फंस कर मौत हो गई।
Tags